Advertisement
बीमा व पेंशन की तीन योजनाओं की सौगात, कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी ने किया लांच
115 शहरों में एक साथ हुई शुरुआत रांची : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ शनिवार को पूरे देश के साथ झारखंड में हुआ. रांची में होटल रेडिशन ब्लू में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की […]
115 शहरों में एक साथ हुई शुरुआत
रांची : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ शनिवार को पूरे देश के साथ झारखंड में हुआ. रांची में होटल रेडिशन ब्लू में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया गया.
इन योजनाओं की घोषणा होते ही झारखंड में 14.30 लाख आवेदन आ गये हैं. मौके पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि झारखंड में इन योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है. यहां असंगठित क्षेत्र के मजदूर ज्यादा हैं. राज्यपाल ने कहा : यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का शुभारंभ किया है.इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ज्यादा लाभ मिलेगा. गरीबों की सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा.
इससे अच्छी योजना नहीं बन सकती : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : झारखंड की आबादी 3.29 करोड़ में से हमने 1.50 करोड़ लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा : आजादी के बाद पहली बार ऐसी योजना की शुरुआत हुई है. झारखंड में सामाजिक सुरक्षा बहुत जरूरी है.
इसका लाभ सभी वर्ग के लोग उठा सकेंगे. उन्होंने बैंकों से आग्रह किया है कि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. राजनीतिक दल के नेताओं से भी इसे लोगों तक पहुंचाने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सबकी नैतिक जिम्मेवारी भी है. यह सेवा का बड़ा काम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अच्छी योजना नहीं बन सकती है.
बुढ़ापा का सहारा है योजना : तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा : प्रधानमंत्री ने जन धन योजना की घोषणा की थी, तब इसके लक्ष्य को पाना असंभव लग रहा था. लेकिन बैंकों ने मिल कर अभियान चलाया और इसका लक्ष्य 10 करोड़ ही हासिल नहीं किया गया, बल्कि 14 करोड़ खाते खुले. उन्होंने कहा : असंगठित क्षेत्र के लोग 43 करोड़ से ज्यादा हैं. बुढ़ापे में उनके लिए कुछ सहारा नहीं होता. अब पेंशन योजना से वे लाभान्वित हो सकेंगे.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष वीआर अय्यर ने दिया. उन्होंने कहा : ये योजनाएं जन समुदाय के लिए खास है. इसकी खासियत है कि बीमा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. इसमें बैंक ऑफ इंडिया की 5000 शाखा और 8000 प्रतिनिधि लगे हुए हैं.
ये भी थे मौजूद
रांची के सांसद रामटहल चौधरी, सांसद रवींद्र राय, मेयर आशा लकड़ा, जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक जीतू चरण राम, मुख्य सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक आइएम मल्लिक सहित बीमा कंपनियों व विभिन्न बैंकों के अफसर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement