वरीय संवाददाता, रांचीभारतीय किसान संघ ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से झारखंड की दो बालिकाओं को मुक्त कराया है. इन दोनों बच्चियों को दिल्ली पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को झारखंड लाया गया. संघ के प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया है कि सिमडेगा की रहनेवाली सुमित्रा कुमारी को उसकी चचेरी बहन ने दिल्ली में जाकर बेच दिया था. इसके एवज में 30 हजार रुपये का लेन-देन हुआ था. दिल्ली में सुमित्रा के साथ न सिर्फ अमानवीय व्यवहार किया जाता था. बल्कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. पुलिस के सहयोग से संघ ने सुमित्रा को मुक्त कराया. इसी प्रकार सीमा कुमारी को भी उसकी बुआ जसिंता ने दिल्ली में पंजाबी बाग स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी को सौंपा था. उसे एक कोठी में बेचा गया था. शोषण से तंग आकर सीमा वहां से भाग गयी. रास्ते में एक अजनबी उसे बहला फुसला अपने घर ले गया और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया. कोठी के मालिक पर मुकदमा दर्ज करा कर मुआवजे के रूप में 22430 रुपये भी सीमा को दिलाया गया.
ट्रैफिकिंग की शिकार दो और बच्चियां मुक्त
वरीय संवाददाता, रांचीभारतीय किसान संघ ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से झारखंड की दो बालिकाओं को मुक्त कराया है. इन दोनों बच्चियों को दिल्ली पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को झारखंड लाया गया. संघ के प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया है कि सिमडेगा की रहनेवाली सुमित्रा कुमारी को उसकी चचेरी बहन ने दिल्ली में जाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement