14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल विषय पर फिल्म बनायेंगे संजय बर्धन

कोलकाता. चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ऐसे कई फर्जी प्रोफाइल हैं, जो यूजर्स को अक्सर मुुश्किल में डाल देते हैं और यही नयी बंगाली फीचर फिल्म का विषय है. फिल्म के निर्देशक संजय बर्धन ने बताया कि फिल्म के लिए ‘फेसबुक’ नाम बिल्कुल उपयुक्त है. इसमें रोमांटिक कहानी के जरिये दूसरों के फेसबुक अकाउंट […]

कोलकाता. चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ऐसे कई फर्जी प्रोफाइल हैं, जो यूजर्स को अक्सर मुुश्किल में डाल देते हैं और यही नयी बंगाली फीचर फिल्म का विषय है. फिल्म के निर्देशक संजय बर्धन ने बताया कि फिल्म के लिए ‘फेसबुक’ नाम बिल्कुल उपयुक्त है. इसमें रोमांटिक कहानी के जरिये दूसरों के फेसबुक अकाउंट को हैक करने का मुद्दा उठाया गया है. संजय ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिसमें फेसबुक यूजर्स को ऐसी तसवीरों और स्टेटस के जरिये अपमान झेलना पड़ता है जो उनसे ताल्लुक ही नहीं रखते. यह फिल्म एक तरह की डॉक्यूमेंटरी-फीचर फिल्म है, जिसमें वास्तविक जीवन के हादसों को शामिल किया गया है. बहरहाल, इसमें एक कसी हुई सशक्त कहानी भी है. फिल्म एक ऐसे लड़के (गौरव चक्रवर्ती) की कहानी है जो स्मार्टफोन मिलने पर फेसबुक का आदी हो जाता है. ऐसे में तकनीकी रुप से कुशल एक टपोरी किस्म का उसका एक चतुर दोस्त (तानाजी) उसे तकनीकी गुर सिखाता है. उसी के कहने पर वह अपनी वास्तविक पहचान छुपाते हुए एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाता है जिसके कारण जल्द ही वह इंटरनेट से जुड़े २विवादों का हिस्सा बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें