Advertisement
मरीजों के पैसे से रिम्स में बना स्वीमिंग पुल?
विस कमेटी ने रिम्स से खर्च का ब्योरा मांगा रांची : रिम्स में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा की विशेष कमेटी ने प्रबंधन से खर्च का ब्योरा मांगा है. कमेटी के संयोजक स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें रिम्स से पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च किये गये रुपये का […]
विस कमेटी ने रिम्स से खर्च का ब्योरा मांगा
रांची : रिम्स में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा की विशेष कमेटी ने प्रबंधन से खर्च का ब्योरा मांगा है. कमेटी के संयोजक स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें रिम्स से पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च किये गये रुपये का हिसाब मांगा है.
कमेटी ने रिम्स प्रबंधन से पूछा है कि रिम्स में पिछले वर्षो में हुए निर्माण कार्य किस मद से कराये गये हैं. उल्लेखनीय है कि विधानसभा में सत्ता पक्ष राधाकृष्ण किशोर ने सवाल किया था कि रिम्स प्रबंधन ने आधारभूत संरचना के नाम गैर जरूरी खर्च किया है. मरीजों के लिए दवा, जांच के उपकरण आदि मद के पैसे से स्वीमिंग पुल, फूड मार्क, मल्टीपरपस हॉल आदि का निर्माण किया गया है. रिम्स ने बजट के पैसे का विचलन किया था.
इसके बाद विधानसभा में जांच कमेटी का गठन किया गया. वित्तीय अनियमितता की जांच कर ही कमेटी ने रिम्स प्रबंधन को अलग-अलग निर्माण कार्य में हुए खर्च, निविदा आदि से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. गुरुवार की बैठक में विधायक प्रकाश राम, अशोक भगत, सत्येंद्र नाथ तिवारी और डॉ इरफान अंसारी पहुंचे थे. सरकार की ओर से स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य निदेशक भी इसमें शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement