17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हो सकता है एमओयू

सीसीएल को मिलेगी खेल विवि व अकादमी की जिम्मेवारी रांची : राजधानी के होटवार स्थित खेलगांव खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय और अकादमी के संचालन की जिम्मेदारी लेने के लिए सीसीएल तैयार है. खेल विभाग ने संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है. विधि विभाग की सहमति के बाद वित्त […]

सीसीएल को मिलेगी खेल विवि व अकादमी की जिम्मेवारी
रांची : राजधानी के होटवार स्थित खेलगांव खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय और अकादमी के संचालन की जिम्मेदारी लेने के लिए सीसीएल तैयार है. खेल विभाग ने संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है. विधि विभाग की सहमति के बाद वित्त विभाग के मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री को फाइल भेज दी गयी है.
मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति की प्रत्याशा में राज्य सरकार और सीसीएल के बीच समझौता किया जा सकता है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में गठित झारखंड कॉरपोरेशन सीएसआर काउंसिल गवर्निग बॉडी की बैठक बुलायी है. उम्मीद की जा रही है बैठक के दौरान खेल विभाग और सीसीएल के अधिकारी खेलगांव में खेल विश्वविद्यालयऔर अकादमी के एमओयू पर हस्ताक्षर कर देंगे.
मुख्यमंत्री से मिले थे सीसीएल के सीएमडी
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने सीएमडी से सीसीएल को खेल विवि के संचालन पर विचार करने को कहा था. राज्य का खेलकूद एवं कला संस्कृति विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव सीसीएल से मांगा था. सीसीएल का प्रस्ताव प्राप्त होने पर सरकार ने एमओयू की शर्ते निर्धारित की हैं.
आधारभूत संरचना मिलेगी सीसीएल को
सीसीएल को होटवार स्थित खेल गांव की पूरी आधारभूत संरचना दी जायेगी. यहीं विश्वविद्यालय और अकादमी का संचालन किया जायेगा. प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूजीसी से मान्यता देने का आग्रह कंपनी स्तर पर किया जायेगा. संचालन में राज्य सरकार की भूमिका भी तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें