17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस मिनट में परीक्षा स्पेशल फुल

रांची: परीक्षा स्पेशल ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 10 मिनट 22 सेकेंड में परीक्षा स्पेशल ट्रेन में आरक्षण फुल हो गया. थर्ड एसी का आरक्षण मात्र ढाई मिनट में व सेकेंड एसी का आरक्षण मात्र साढ़े तीन मिनट में फुल हो गया. वेटिंग (प्रतीक्षा) की स्थिति […]

रांची: परीक्षा स्पेशल ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 10 मिनट 22 सेकेंड में परीक्षा स्पेशल ट्रेन में आरक्षण फुल हो गया. थर्ड एसी का आरक्षण मात्र ढाई मिनट में व सेकेंड एसी का आरक्षण मात्र साढ़े तीन मिनट में फुल हो गया. वेटिंग (प्रतीक्षा) की स्थिति स्लीपर में 43, सेकेंड एसी में 12 व थर्ड एसी में 48 हो गया है. तत्काल में स्लीपर में 11, सेकेंड एसी में चार व थर्ड एसी में 13 वेटिंग पहुंच गया है.
इस ट्रेन में टिकट आरक्षित कराने के लिए लोग रात नौ बजे से ही आने लगे थे. वे अपने साथ पूरी व्यवस्था लेकर आये थे. बिछाने के लिए चादर और मच्छर न काटे, इसके लिए क्वायल भी लाये थे. साथ में मनोरंजन के लिए स्मार्ट फोन तो था ही. डीएवी हेहल के छात्र शुभम कुमार, मंदीप कुमार व रोहित अग्रवाल रात 10 बजे ही टिकट के लिए लाइन में लग गये थे. उन्होंने कहा कि वे पांच मई को यशवंतपुर जाने के लिए तत्काल टिकट के बारे में जानकारी लेने के लिए आये थे.

यहां उन्हें पता चला कि सात मई को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी बुकिंग छह अप्रैल से शुरू होगी. सूचना मिलने के बाद वे रात को ही टिकट लेने के लिए यहां पहुंच गये. सुबह में जब आठ बजकर कुछ मिनट पर जब इन्हें टिकट मिला तो बहुत खुशी मिली. उन्होंने कहा कि एक परीक्षा हमने पास कर ली है. अब दस की परीक्षा देनी है. इस ट्रेन में वापसी का टिकट गुरुवार से कटने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें