Advertisement
पेट्रोलियम डीलर आज देंगे धरना
डीजल पर वैट बढ़ने का करेंगे विरोध, गिरी बिक्री हर माह 2.2 करोड़ लीटर बिक्री में गिरावट रांची : डीजल पर राज्य सरकार द्वारा वैट बढ़ाये जाने विरोध में राज्य भर के पेट्रोल पंप संचालक बुधवार को राजधानी में धरना देंगे. मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने दिन के दो बजे से लगभग 900 पेट्रोलियम […]
डीजल पर वैट बढ़ने का करेंगे विरोध, गिरी बिक्री
हर माह 2.2 करोड़ लीटर बिक्री में गिरावट
रांची : डीजल पर राज्य सरकार द्वारा वैट बढ़ाये जाने विरोध में राज्य भर के पेट्रोल पंप संचालक बुधवार को राजधानी में धरना देंगे. मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने दिन के दो बजे से लगभग 900 पेट्रोलियम डीलर इसमें शामिल होंगे.
इसके बाद सरकार को इससे संबंधित ज्ञापन दिया जायेगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी सांसदों, मंत्रियों व विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. इसी दौरान आगे की रणनीति भी तय की जायेगी.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वैट में वृद्धि करने के बाद डीजल की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अनुमान के अनुसार हर माह डीजल की बिक्री में 2.2 करोड़ लीटर की कमी दर्ज की गयी है. इससे सरकार को भी राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है. डीजल जब सबसे महंगा था, तब से भी ज्यादा राजस्व सरकार के पास जा रहा है.
31 अगस्त 2014 को झारखंड में डीजल की कीमत 61.14 रुपये थी. उस समय सरकार को प्रति लीटर 9.21 रुपये का राजस्व मिलता था. वहीं आज जब डीजल की दर 54.63 रुपये है, सरकार के खजाने में 10.62 रुपये जा रहे हैं. वहीं बंगाल में स्थिति उलट है. यहां अगस्त 2014 में प्रति लीटर 9.97 रुपये का राजस्व था, जो अभी 8.70 रुपये प्रति लीटर है. उन्होंने कहा कि सरकार को एसोसिएशन की मांगों पर विचार करना चाहिए.
सरयू राय व हेमंत सोरेन से मिले
एसोसिएशन के सदस्यों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अलग-अलग मुलाकात की. इसमें एसोसिएशन ने विस्तार से अपनी बातें रखीं. दोनों नेताओं ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement