Advertisement
अब भी गंभीर बनी हुई है इंश्योरेंस कर्मी की हालत
छोटी सी बात पर अपराधियों ने मार दी थी गोली, घटना के पांच दिन पहले हुई थी शादी रांची : हरमू के विद्या नगर निवासी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में अकाउंट ऑफिसर (एओ) विकास कुमार झा (33वर्ष) को तीन मई को कडरू के डीएवी कपिलदेव के समीप दो अपराधियों ने छोटी सी बात पर गोली मार […]
छोटी सी बात पर अपराधियों ने मार दी थी गोली, घटना के पांच दिन पहले हुई थी शादी
रांची : हरमू के विद्या नगर निवासी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में अकाउंट ऑफिसर (एओ) विकास कुमार झा (33वर्ष) को तीन मई को कडरू के डीएवी कपिलदेव के समीप दो अपराधियों ने छोटी सी बात पर गोली मार दी थी.
उन्हें पहले रिम्स, फिर उसके बाद मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि घटना के पांच दिन पहले ही विकास की शादी हुई है. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
इस संबंध में विकास के भाई प्रकाश नारायण उर्फ बबलू ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.क्या है मामला : विकास के पिता प्रिय नारायण झा ने बताया विकास की शादी 27 अप्रैल को हुई है. घटना के एक दिन पहले यानी दो मई को रिसेप्शन हुआ था. घटना के दिन विकास घर व ससुराल के लोगों को खाना खिलाने एक रेस्टोरेंट ले गया था. लौटने के दौरान सभी को घर भेज दिया. उसके बाद वह डीएवी कपिलदेव के पास एटीएम से 30 हजार रुपये निकालने लगा. एटीएम के दूसरी ओर रोड के किनारे उसका छोटा भाई बबलू खड़ा था. वहां पर पहले से दो युवक खड़े थे.
दोनों बबलू के साथ गाली गलौज करने लगे. उसी दौरान विकास वहां पहुंचा. उसने युवकों से गाली गलौज का कारण पूछा तो, उसमें से एक युवक ने विकास पर चाकू से हमला कर दिया. उसी दौरान दूसरे युवक ने उस पर गोली चला दी. मेडिका में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने एक ही जमीन के कागजात पर कई बैंको से लगभग चार करोड़ का लोन लेने व नहीं लौटाने वाले दंपती विक्रम तिवारी व उनकी पत्नी कल्पना तिवारी को गिरफ्तार किया है. उन्हें पंडरा के गंगा निवास स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात में भी इन लोगों ने बैंक से ठगी की है. मेरठ पुलिस ने भी उनके खिलाफ वारंट लेकर ढ़ूंढ़ रही है. संभावना है कि ट्रांजिट रिमांड पर दंपती को गुजरात भी ले जाया जाये.
क्या है मामला
इस संबंध में कोतवाली के दारोगा व केस के आइओ विजय सिंह ने बताया कि अपर बाजार के नेशनल गली में उनका निवास है. जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप मेसर्स फर्नीसिंग हाउस, कवर एंड कुशन इंडस्ट्रीज के नाम से दुकान भी है. उनके अनुसार बरियातू में उनका तिवारी इनक्लेव नामक एक अपार्टमेंट भी है. उसी अपार्टमेंट का कागजात दिखा कर उन लोगों ने करोड़ो को लोन लिया और बैंक को नहीं लौटाया.
मामला वर्ष 2013 व 2014 का है. उनलोगों ने केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, आइसीआइसीआइ, यूनियन बैंक, युनाईटेड बैंक सहित कई बैंक से लोन लिया. सभी बैंकों में एक ही जमीन का कागजात मोरगेज कर लोन ले लेते थे. इस प्रकार उन लोगों ने चार दुकान के लिए भी लोन लिया है. पूरा परिवार इस ठगी में शामिल है. उक्त आरोपी अपने पिता व पुत्र के नाम पर भी कई बैंको से हाउसिंग लोन लेकर उसमें फर्जीवाड़ा किया है.
दंपती का पुत्र विनय तिवारी को इसी प्रकार के ठगी मामले में एक मई को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था. विजय सिंह का कहना है कि बैंक के संलिप्तता की भी जांच होगी. यदि लाखों रुपये लोन दिया गया तो उसकी रिकवरी का प्रयास क्यों नहीं किया. जांच के बाद कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement