10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारी ने निकाला जुलूस

फोटो 3 जुलूस में शामिल लोग फोटो 4 सभा को संबोधित करते मुमताज खान व मंच में बैठे आन्दोलनकारीफोटो 5 सभा में उमड़ी भीड़अब तक नहीं मिला सम्मान : मुमताजआंदोलन से जुड़े लोगों को स्वागतबेड़ो. झारखंड आंदोलनकारियों के अधिकार की मांग को लेकर मंगलवार को बेड़ो में जुलूस निकाला गया. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा बेड़ो के […]

फोटो 3 जुलूस में शामिल लोग फोटो 4 सभा को संबोधित करते मुमताज खान व मंच में बैठे आन्दोलनकारीफोटो 5 सभा में उमड़ी भीड़अब तक नहीं मिला सम्मान : मुमताजआंदोलन से जुड़े लोगों को स्वागतबेड़ो. झारखंड आंदोलनकारियों के अधिकार की मांग को लेकर मंगलवार को बेड़ो में जुलूस निकाला गया. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा बेड़ो के तत्वावधान में निकला यह जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ प्रखंड परिसर पहुंच कर सभा में बदल गया. सभा में झारखंड आंदोलन से जुड़े लोगों को माला पहना कर स्वागत किया गया. आंदोलन से जुड़े लोग, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी विधवाओं को भी सम्मानित किया गया. इसके पश्चात बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर मुख्य अतिथि मोरचा के केंद्रीय संयोजक मुमताज खान ने कहा झारखंड अलग राज्य के लिए यहां के लोगों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. लेकिन यहां के लोगों ने जिस झारखंड राज्य की कल्पना की थी, वह सपना ही रह गया. केंद्रीय सदस्य दिवाकर साहू ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारियों को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह आज तक नहीं मिला.जुगेश उरांव, एतवा उरांव सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे और आंदोलनकारियों को उनका उचित हक देने की मांग की. अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष एतवा उरांव ने की. संचालक फुलचंद तिर्की ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना बड़ाइक ने किया. मौके पर रामलखन सिंह, पड़हा राजा सिमोन उरांव, जगन्नाथ उरांव, पीटर तिर्की, प्रभात टोप्पो, मंगा पाहन, निर्मल तिर्की, पंचु उरांव, गोपाल उरांव, धनंजय कुमार राय, तिलकनाथ महतो, रघुवीर खन्ना, कोलंबस एक्का, यूनुस अंसारी, कालीचरण प्रसाद, तन्नु उरांव, मोरा उरांव , बिरसु तिर्की व गोविंद भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें