लोकसभा में बोले गृह राज्यमंत्री- नहीं मालूम है अंडरवल्डक्ष डॉन का लोकेशन एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत सरकार को 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, दाऊद इस समय कहां छिपा है, इस बारे में केंद्र सरकार कुछ नहीं जानती. लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री हरिभाई प्रिथाभाई चौधरी ने कहा, सरकार को अभी दाऊद के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है. जब भी दाऊद का पता चलेगा उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू की जायेगी. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार के दावे को लेकर छपी खबरों में कहा गया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण को लेकर मुंबई विस्फोटों के कुछ महीने बाद उनसे समर्पण के लिए बातचीत की थी और तत्कालीन सरकार ने आखिरी वक्त में योजना को बेकार कर दिया. पाक को सौंपी लिस्ट में शामिल है दाऊद पिछले कई वषार्ें तक दाऊद ने मुंबई पर एकछत्र राज किया. पुलिस वषार्ें से उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बुन रही है, लेकिन वो अभी भी खुली हवा में सांस ले रहा है. भारत ने मई, 2011 में पाकिस्तान को आतंकियों की एक लिस्ट सौपी थी. इसमें 50 ऐसे आतंकियों का नाम था, जो पाकिस्तान की सरजमीं से भारत में आतंक फैलाते हैं. इसमें दाऊद इब्राहिम दूसरे नंबर पर था.
BREAKING NEWS
सरकार के पास नहीं है दाऊद की जानकारी
लोकसभा में बोले गृह राज्यमंत्री- नहीं मालूम है अंडरवल्डक्ष डॉन का लोकेशन एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत सरकार को 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, दाऊद इस समय कहां छिपा है, इस बारे में केंद्र सरकार कुछ नहीं जानती. लोकसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement