यूएमपीपी पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने लिखा पत्र
रांची : रिलायंस से यूएमपीपी परियोजना पर पुनर्विचार का अनुरोध राज्य सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने रिलायंस कंपनी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वो झारखंड इंटीग्रेटेड पावर लिमिटेड के तहत लगने वाले अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) के स्थगन के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे.
श्री रहाटे ने कहा है कि यह परियोजना राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस पावर प्लांट के लगने से झारखंड को काफी लाभ होगा. वर्तमान सरकार ने मात्र चार माह के अपने कार्यकाल में राज्य में पावर प्लांट के लिए आवंटित कोल ब्लॉक के लिए वन भूमि देने के प्रस्तावों पर तेजी से कार्य किया है.
राज्य सरकार द्वारा फेज वन के तहत पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भी भेजी जा चुकी है. श्री रहाटे ने कहा कि पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. ऐसे में अचानक कंपनी द्वारा परियोजना से पीछे हटने की घोषणा की गयी. सरकार परियोजना लगे इसके लिए काफी गंभीर है. कंपनी इस पर पुनर्विचार करे, सरकार परियोजना के लिए हर संभव सहायता करेगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों रिलायंस पावर ने तिलैया यूएमपीपी परियोजना को रद्द करने की घोषणा की थी. वहां 4000 मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव था. कंपनी द्वारा भूमि न मिलने की वजह बता कर परियोजना से किनारा करने की घोषणा की गयी थी.