9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीश्री आनंदमूर्ति का जन्म दिवस मनाया गया

फोटो 6 कीर्तन करते आनंदमार्गी फोटो 7 नारायणी सेवा शामिल लोग डकरा/मैक्लुस्कीगंज . आनंदमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति का 96वां जन्म दिवस आनंदशिला स्थित आश्रम में सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आनंदमूर्ति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ. इसके पूर्व रविवार शाम से ही 12 घंटे का बाबा नाम केवलम […]

फोटो 6 कीर्तन करते आनंदमार्गी फोटो 7 नारायणी सेवा शामिल लोग डकरा/मैक्लुस्कीगंज . आनंदमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति का 96वां जन्म दिवस आनंदशिला स्थित आश्रम में सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आनंदमूर्ति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ. इसके पूर्व रविवार शाम से ही 12 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था. सोमवार की सुबह शंख ध्वनि व पटाखों से पूरा आनंदशिला गुंजायमान रहा. कार्यक्रम के दौरान आचार्य भावामृतानन्द अवदूत ने आनंदमार्ग की स्थापना का उद्देश्य व उसकी विशेषताओं के बारे में बताया. कार्यक्रम को आचार्य हितेशानंद अवदूत, आचार्य अभिशानंद अवदूत ने भी संबोधित किया. इस दौरान प्रभात संगीत, गुरुपूजा व प्रवचन आदि कार्यक्रम हुए. बाद में नारायण सेवा का भी आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर शशि नंद कुमार वर्मा, पशुपति दुबे, डॉ संजय गुप्ता , कैलाश प्रसाद, सरस्वती देवी व एके पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें