रांची: रांची विवि अंतर्गत पीजी व यूजी हॉस्टल (ब्वॉयज व गल्र्स) में अब नये विद्यार्थियों को नये दर पर शुल्क देना होगा. पुराने छात्रों के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. विवि छात्रावास समिति ने छह सितंबर को इस आशय का निर्णय लिया.
इसके तहत अब विद्यार्थियों से कॉशन मनी के रूप में तीन हजार रुपये लिये जायेंगे. विद्यार्थी जब हॉस्टल छोड़ेंगे, तो उन्हें यह राशि लौटा दी जायेगी. इसके अलावा अब वार्षिक शुल्क के रूप में विद्यार्थियों को तीन हजार रुपये जमा करने होंगे. बैठक में हॉस्टल का बिजली बिल तीन माह में एक लाख रुपये से अधिक आने पर चिंता व्यक्त की गयी. बरियातू स्थित पीजी गल्र्स हॉस्टल के दूसरे ब्लॉक का भी जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. पीजी गल्र्स हॉस्टल में सेवानिवृत्त अधीक्षक को घर खाली करने का आदेश दिया गया है. जबकि वर्तमान अधीक्षक को हटाने का फैसला लिया गया है.
नियमित अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति होने तक सहायक अधीक्षक को अधीक्षक का प्रभार देने का फैसला लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश कुमार गुप्ता, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.