BREAKING NEWS
एयरपोर्ट पर लावारिस सामान मिला, हड़कंप
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को लावारिस सामान मिलने से हड़कंप मच गया. सामान टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर कुरसी पर रखा हुआ था. सीसीटीवी कैमरे में काफी देर तक एक छोटा कैरी बैग और दो गुलदस्ता कुर्सी पर रखे देखे गये. बाद में जवानों की नजर जब इस वस्तु पर पड़ी तो आसपास […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को लावारिस सामान मिलने से हड़कंप मच गया. सामान टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर कुरसी पर रखा हुआ था. सीसीटीवी कैमरे में काफी देर तक एक छोटा कैरी बैग और दो गुलदस्ता कुर्सी पर रखे देखे गये. बाद में जवानों की नजर जब इस वस्तु पर पड़ी तो आसपास बैठे लोगों से पूछताछ की गयी. काफी देर के बाद भी किसी से यह जानकारी नहीं मिल सकी कि सामानकिसका है.
इसके बाद आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया और स्वान दस्ता और मेटल डिडेक्टर से सामान की जांच की गयी. लेकिन कैरी बैग में कोई भी संदेहास्पद सामान नहीं मिला. इसके बाद जवानों ने राहत की सांस ली और सामान को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement