इधर मुख्य सचिव ने दिया आदेश
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को शहर के आस-पास के इलाकों में भी सिटी बसों का परिचालन शुरू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को सिटी बसों की नियमित मॉनीटरिंग करने के लिए कहा.
वह राजधानी के सुंदरीकरण और विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. श्री गौबा ने शहर के बीचों-बीच स्थित रांची लेक (बड़ा तालाब) के सौंदर्यीकरण पर खास जोर दिया. मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग को राजधानी के झील और तालाबों के सुंदरीकरण के लिए व्यापक योजना बनाने के लिए कहा.
नगर विकास विभाग के सचिव एके सिंह ने झीलों के सौंदर्यीकरण के लिए निगम को एजेंसी बनाने की सलाह दी. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, परिवहन सचिव रतन कुमार, पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह, रांची के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.