14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन ने रैली निकाली

रातू में मजदूर दिवस का आयोजनतिलता बगीचा में आमसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम रातू. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर शुक्रवार को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के तत्वावधान में फन कैसल पार्क से तिलता बगीचा तक रैली निकाली गयी़ इसके उपरांत आम सभा हुई. आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा […]

रातू में मजदूर दिवस का आयोजनतिलता बगीचा में आमसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम रातू. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर शुक्रवार को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के तत्वावधान में फन कैसल पार्क से तिलता बगीचा तक रैली निकाली गयी़ इसके उपरांत आम सभा हुई. आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि मजदूर एकजुट होकर काम करें, ताकि उनका हक व सम्मान मिल सके. इसके पश्चात आजाद अंसारी ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आमसभा व कार्यक्रम में प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य अकलीमा खातून, मुखिया जितेश्वर मुंडा, ज्योति देवी, रीता देवी, मनोज दयाल सिंह, रंजीत सिंह, रामधन मुंडा, सचिंद्र ठाकुर सहित बीसीएलयू के सभी पदाधिकारी व मजदूर शामिल थे़ इधर, प्रखंड मुख्यालय भाजपा कार्यालय में जिला ग्रामीण भाजपा मजदूर महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता राजेश सिंह ने की. इसमें मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मनोज वाजपेयी, तबारख अंसारी, शिवपूजन साहुू, मोइन अंसारी, बंधन महतो व सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे़ 76 असंगठित मजदूरों का निबंधन : प्रखंड मुख्यालय परिसर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में असंगठित मजदूरों के निबंधन के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2014 के तहत 76 मजदूरों का नाम जोड़ा (निबंधन) गया़ मौके पर बीडीओ देवदास दत्ता ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी मजदूरों का भी निबंधन किया जायेगा़ इसके लिए रोजगार सेवक को सोमवार तक सभी मजदूरों का निबंधन कराने का निर्देश दिया़ शिविर में प्रमुख सीमा देवी, सीओ रोहित कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें