10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान ने अनगड़ा में मचायी तबाही

फोटो : 1 नुकसान का जायजा लेते विधायकफोटो : 2 तूफान से गिरा लीची का पेड़ कई घरों के छप्पर उखड़े (हेडिंग)50 से अधिक पेड़ गिर गयेघंटों बाधित रहा आवागमन विधायक ने लिया जायजाअनगड़ा. एक मई को आये चक्रवाती तूफान से प्रखंड क्षेत्र में काफी क्षति हुई है़ तूफान से राजाडेरा, जोन्हा, गुड़ीडीह, बरवादाग, सिरका […]

फोटो : 1 नुकसान का जायजा लेते विधायकफोटो : 2 तूफान से गिरा लीची का पेड़ कई घरों के छप्पर उखड़े (हेडिंग)50 से अधिक पेड़ गिर गयेघंटों बाधित रहा आवागमन विधायक ने लिया जायजाअनगड़ा. एक मई को आये चक्रवाती तूफान से प्रखंड क्षेत्र में काफी क्षति हुई है़ तूफान से राजाडेरा, जोन्हा, गुड़ीडीह, बरवादाग, सिरका व गेतलसूद में कई घरों को नुकसान पहुंचा. घरों के छप्पर उजड़ गये. 50 से अधिक पेड़ गिर गये. सड़क पर पेड़ गिरने से रांची-पुरुलिया मार्ग घंटों बाधित रहा. जोन्हा अमरूद बगान व गुड़ीडीह में करीब एक दर्जन लीची के पेड़ जड़ से ही उखड़ गये़ आधा दर्जन बिजली के खंभे टूट गये़ खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन ने शनिवार को तूफान प्रभावित राजाडेरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों को सरकार आपदा प्रबंधन मद से मुआवजा देगी़ प्रभावित लोग अपना आवेदन प्रखंड में जमा करायें़ मौके पर मुखिया संध्या बांडो, कामेश्वर महतो, रामकृष्णा चौधरी, मोहन महतो, अहमद अंसारी व लोकनाथ महतो सहित अन्य मौजूद थे. पिता-पुत्री घायल : रांची-पुरुलिया मार्ग पर कांशीडीह में पेड़ गिरने से उसमें दब कर पाराटुंगरी निवासी बाइक सवार सुशील लकड़ा व उसकी सात साल की बेटी सामुसोलेल लकड़ा घायल हो गये. पेड़ों को काट कर दोनों को बाहर निकाला गया, फिर मेसो अस्पताल जोन्हा में भरती कराया गया़ इधर, जोन्हा में गिरे पेड़ से टकरा कर दो बाइक सवार गिर कर चोटिल हो गये. इनमें सारूगोढ़ी निवासी कामेश्वर महतो का इलाज मेसो अस्पताल जोन्हा में किया गया़, जबकि बिनोद महतो का इलाज एक निजी चिकित्सक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें