नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो नये बटालियनों को मंजूरी दी, जिसमें 2,000 जवान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. कैबिनेट ने मौजूदा एनडीआरएफ की इकाइयों की मजबूती के लिए सीमा की हिफाजत में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दो अतिरिक्त बटालियनों को तब्दील किये जाने की मंजूरी दी. भूकंप की चपेट में आये नेपाल और भारत के कुछ प्रभावित हिस्सों में बचाव अभियान चला रही एनडीआरएफ की अभी 10 बटालियनें हैं. दो नयी बटालियनें वाराणसी और अरुणाचल प्रदेश में तैनात होंगी. एक विज्ञप्ति में कहा गया, एसएसबी की इन दो अतिरिक्त बटालियनों को एनडीआरएफ बटालियनों में परिवर्तित किये जाने का उद्देश्य पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में आपदा की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया उपलब्ध कराना और मौजूदा एनडीआरएफ बटालियनों की क्षमता बढ़ाना है. वाराणसी और अरुणाचल प्रदेश में इन दो एनडीआरएफ बटालियनों की तैनाती किये जाने से एनडीआरएफ की तैनाती संबंधी विशाल अंतर को कम किये जाने में मदद मिलेगी. अभी एनडीआरएफ बटालियनें गुवाहाटी (असम), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), कटक (ओडि़शा), वेल्लोर (तमिलनाडु), पुणे (महाराष्ट्र), गांधीनगर (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार) और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में तैनात हैं.
BREAKING NEWS
सरकार ने एनडीआरएफ के लिए दो नये बटालियनों को मंजूरी दी
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो नये बटालियनों को मंजूरी दी, जिसमें 2,000 जवान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. कैबिनेट ने मौजूदा एनडीआरएफ की इकाइयों की मजबूती के लिए सीमा की हिफाजत में तैनात सशस्त्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement