रांची: एक महीने बाद रांची नगर निगम द्वारा बुधवार को हरमू नदी की नापी फिर से शुरू की गयी. दिन के 11 बजे से निगम की टीम फल मंडी के समक्ष मापी करने पहुंची. टीम को सेंटर प्वाइंट खोजने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया.
दिन के तीन बजे सेंटर प्वाइंट मिलने के बाद 400 मीटर की नापी अमीनों ने की.
टीम में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र झा, शशि सिंह, कनीय अभियंता मनिश्वर हेंब्रम व विनय कुमार सहित अमीन रामशकल भगत आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि स्थानीय लोग लंबे समय से हरमू नदी के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं.