एजेंसियां, चेन्नई ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल पर अंगरेजी में लिखी गयी अपातुकता शिवतनु पिल्लै की किताब का रूसी भाषा में अनुवाद किया जायेगा. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है. भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के जनक माने जानेवाले पिल्लै की ‘द पाथ अनएक्सप्लोर्ड सक्सेस मंत्रा ऑफ ब्रह्मोस’ नामक किताब पिछले साल प्रकाशित हुई थी. 205 पृष्ठों पाली इस किताब की भूमिका पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने लिखी है और अब इसका रूसी भाषा में अनुवाद किया जा रहा है. इस साल दिसंबर में मॉस्को विश्वविद्यालय में इस किताब के विमोचन की योजना है. इंडो-रशियन कल्चरल एंड फ्रेंडशिप सोसाइटी के महासचिव पी तंगप्पन ने बताया, ‘हम लोगों ने अभी रूसी भाषा में इसका अनुवाद करना शुरू किया है. अनुवाद के लिए हमने प्रख्यात विद्वानों वाली छह सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस प्रयास में हमें अपने रूसी समकक्षों का सहयोग मिल रहा है और हम लोगों की दिसंबर में मॉस्को विश्वविद्यालय में इसे जारी करने की योजना है.’ उन्होंने बताया कि अनुवाद दल में चार रूसी और दो भारतीय विद्वानों को शामिल किया गया है. तंगप्पन ने बताया, ‘वे रूसी और अंगरेजी दोनांंे भाषाओं के प्रख्यात विद्वान हैं और रॉकेट साइंसेज के अच्छे जानकार हैं.’ पिल्लै, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ और एमडी रहे हैं. वे डीआरडीओ के शोध एवं विकास विभाग के पूर्व मुख्य नियंत्रक भी थे. तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के नगरकोइल में जन्मे पिल्लै को पद्दम श्री (2002), पद्म भूषण (2013), लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड (2014) रूसी राष्ट्रपति की ओर से ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
BREAKING NEWS
एएस पिल्लै की ब्रह्मोस पर लिखी किताब का रूसी भाषा में होगा अनुवाद
एजेंसियां, चेन्नई ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल पर अंगरेजी में लिखी गयी अपातुकता शिवतनु पिल्लै की किताब का रूसी भाषा में अनुवाद किया जायेगा. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है. भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के जनक माने जानेवाले पिल्लै की ‘द पाथ अनएक्सप्लोर्ड सक्सेस मंत्रा ऑफ ब्रह्मोस’ नामक किताब पिछले साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement