सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति बनेगीवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सरकार की प्राथमिकता है. इस बाबत उन्होंने सभी जिलों में जिला विद्युत समिति बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना तथा शहरी क्षेत्र के लिए समेकित पॉवर विकास योजना को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को निरंतर बिजली की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेगी. जिला स्तर पर बनायी जानी वाली जिला विद्युत समिति में जिला के वरीयतम सांसद अध्यक्ष एवं यदि कोई दूसरे सांसद उस जिले से संबद्ध हो तो वे सह-अध्यक्ष होंगे. इसके अतिरिक्त जिले के सभी विधायक, पंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद के सभापति इस समिति के सदस्य होंगे. जिला के उपायुक्त संयोजक होंगे. उन्होंने कहा कि यह समिति प्रत्येक तीन माह में बैठक करेगी. बिजली की आपूर्ति, उपभोक्ताओं की संतुष्टि सहित सभी पहलुओं पर यह समिति नजर रखेगी और अपने सुझाव ऊर्जा विभाग को देगी.
निर्बाध बिजली देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम
सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति बनेगीवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सरकार की प्राथमिकता है. इस बाबत उन्होंने सभी जिलों में जिला विद्युत समिति बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना तथा शहरी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement