14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार के ऊपर होगा मौत का आंकड़ा!

नेपाल में भूकंप को आये मंगलवार को चार तीन दिन हो गये हैं. मलबों में दबे लोगों के अब बचने की उम्मीद बेहद कम है. राहत के काम में जुटे लोगों को अंदेशा है कि मौत का आंकड़ा 10 हजार तक जा सकता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि अभी तक मौत की जो […]

नेपाल में भूकंप को आये मंगलवार को चार तीन दिन हो गये हैं. मलबों में दबे लोगों के अब बचने की उम्मीद बेहद कम है. राहत के काम में जुटे लोगों को अंदेशा है कि मौत का आंकड़ा 10 हजार तक जा सकता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि अभी तक मौत की जो संख्या सामने आयी है वो काठमांडू और उसके आस पास की ही है. इसकी वजह ये भी है कि अभी तो बहुत से इलाकों में भूकंप के कहर का जायजा ही नहीं लिया जा सका है. तबाही का आकलन ही नहीं हो सका है. दरअसल, भूकंप के बाद से नेपाल में बिजली और फोन सब बंद हैं, सड़कें टूट गयी हैं. लिहाजा दूर दराज के इलाकों का हाल पता नहीं चल पा रहा. नेपाल के 75 में से 30 जिले भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इन 30 जिलों की आबादी करीब 66 लाख है. अकेले काठमांडू में डेढ़ हजार के करीब लोगों की मौत हुई है. भयानक भूकंप ने काठमांडू के बाद जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है वो हैं. गोरखा, नुआकोट, लामचुंग, सिंघपाल, भक्तपुर, काबरे, बागलून , पोखरा, पालपा गुलमी, और धादिंग. सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें