Advertisement
मैन डेज कर्मी की लापरवाही, पांच करोड़ के पावर ट्रांसफॉरमर जले
रांची : 24 अप्रैल को हटिया ग्रिड में 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफारमर जल गये हैं, जिस कारण राजधानी रांची की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. हर घंटे लोड शेडिंग कर किसी प्रकार आपूर्ति की जा रही है. हटिया ग्रिड से रांची को 140 मेगावाट बिजली मिलती थी. इसके एवज में इस समय केवल […]
रांची : 24 अप्रैल को हटिया ग्रिड में 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफारमर जल गये हैं, जिस कारण राजधानी रांची की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. हर घंटे लोड शेडिंग कर किसी प्रकार आपूर्ति की जा रही है. हटिया ग्रिड से रांची को 140 मेगावाट बिजली मिलती थी.
इसके एवज में इस समय केवल 70 मेगावाट बिजली मिल रही है. रांची को 225 मेगावाट की जगह 150 मेगावाट के करीब बिजली मिल रही है. स्थिति यह है कि पीक आवर में दो-दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है. कहा जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने में कम से कम 15 दिन लग जायेंगे.
लापरवाही से जला ट्रांसफॉरमर
सूत्रों ने बताया कि बिजली के 555 अनुबंध तकनीकी कर्मचारी व पदाधिकारी हड़ताल पर हैं. इधर, स्थिति यह है कि सब स्टेशन और ग्रिड में मैनडेजकर्मी और लाइन मैन बड़ी मशीनों का संचालन कर रहे हैं. 24 अप्रैल को हटिया ग्रिड में जंफर कट गया था. एक मैनडेजकर्मीने बिना जंफर ठीक किये हुए ही पावर ट्रांसफारमर को ट्रायल पर चला दिया, जिस कारण दो-दो ट्रांसफारमर जल गये और बोर्ड को लगभग पांच करोड़ का नुकसान हुआ. दूसरी ओर रांची की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. बोर्ड कहता रहा कि थंडरिंग की वजह से ट्रांसफारमर जला, जबकि ग्रिडों में लाइटनिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) लगाये जाते हैं. यानी ग्रिड में थंडरिंग का असर नहीं हो सकता.
जांच के दिये आदेश
इधर, ट्रांसफारमर जलने की घटना की जांच का आदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा मुख्य अभियंता संचरण को दे दिया गया है. संचरण निगम के निदेशक प्रोजेक्ट अतुल कुमार ने कहा कि युद्धस्तर पर ट्रांसफारमर को बदलने का काम किया जा रहा है. चतरा और तमाड़ में निर्माणाधीन ग्रिड से पावर ट्रांसफारमर को हटिया ग्रिड में लाया जा रहा है. जले हुए दोनों ट्रांसफारमर को मरम्मत के लिए मुंबई भेजा जायेगा.
30 अप्रैल तक स्थिति सामान्य होगी : पुरवार
झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रांची में बिजली आपूर्ति में समस्या है, पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. ब्रांबे सब स्टेशन के लोड को लोहरदगा ग्रिड में स्थानांतरित कर दिया गया है. तुपुदाना सब स्टेशन के लोड को नामकुम ग्रिड में स्थानांतरित कर दिया गया है.
इसी प्रकार हटिया ग्रिड से करीब 20 मेगावाट लोड कम किया गया है. इसी तरह कांके ग्रिड को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. कांके ग्रिड से राजभवन, कांके व मोरहाबादी सब स्टेशन को जोड़ दिया जायेगा. 30 अप्रैल तक 80 से 90 फीसदी तक रांची में स्थिति सामान्य हो जायेगी. उधर ग्रिड को ठीक होने में 15 दिन लग जायेंगे, तब तक उपभोक्ताओं को सामान्य आपूर्ति मिलने लगेगी.
अपर बाजार व मोरहाबादी में आज बिजली नहीं मिलेगी
रांची. अपर बाजार के सेवा सदन सब स्टेशन में दस एमवीए के पावर ट्रांसफरमर लगाये जाने के कारण मंगलवार को दिन के दस बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान अपर बाजार, शहीद चौक, गाड़ीखाना, गांधी चौक समेत आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता जेएनके सिंह ने दी. वहीं, मोरहाबादी सब स्टेशन से 11 केवीए मोरहाबादी फीडर के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement