14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक रांची : अपर बाजार में रांची नगर निगम की भूमि पर बने अवैध लॉज व हॉस्टलों को रांची नगर निगम सील करेगा. यह निर्णय सोमवार को महापौर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बाजार समिति की बैठक में लिया गया. अपर बाजार में महापौर द्वारा निरीक्षण के […]

मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक
रांची : अपर बाजार में रांची नगर निगम की भूमि पर बने अवैध लॉज व हॉस्टलों को रांची नगर निगम सील करेगा. यह निर्णय सोमवार को महापौर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बाजार समिति की बैठक में लिया गया. अपर बाजार में महापौर द्वारा निरीक्षण के क्रम में निगम की भूमि पर हुए अवैध निर्माण की पुष्टि हुई थी. दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया था,
परंतु अधिकतर के जवाब से निगम असंतुष्ट है. मेयर ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण किये गये भवनों के अवैध हिस्से को तोड़ा जाये.
अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश साह को भी निर्देश दिया कि लॉज संचालन नियमावली के तहत शहर के लॉजों का निरीक्षण किया जाये. जो लॉज निगम से निबंधित नहीं हैं, ऐसे लॉजों पर कार्रवाई प्रारंभ की जाये. बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बाजार शाखा प्रभारी मणि गोपाल राहा आदि उपस्थित थे.
खादगढ़ा व आइटीआइ बस स्टैंड का शुल्क बढ़ेगा
रांची नगर निगम द्वारा संचालित खादगढ़ा व आइटीआइ बस स्टैंड से खुलने वाली बसों से लिये जाने वाले शुल्क में वृद्धि की जायेगी.
उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अन्य राज्यों में बस स्टैंड में बसों का शुल्क न्यूनतम 80 रुपये प्रति बस है, जबकि निगम द्वारा प्रति बस 40 रुपये शुल्क लिया जाता है. इस पर महापौर ने इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में लाकर शुल्क वृद्धि करने के बारे में कहा. बैठक में निगम द्वारा वाहन पार्किग के लिए की जानेवाली मूल्य वृद्धि को यथावत रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में यूनिपोल व मोनोपोल में दोनों किनारे पर लगाये गये विज्ञापन पट्ट के आधार पर शुल्क लेने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें