Advertisement
बुढ़मू में वोडाफोन के टावर कार्यालय में चोरी का प्रयास
बुढ़मू : बुढ़मू स्थित वोडाफोन के टावर कार्यालय से रविवार की देर रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन बैटरी से कनेक्टेड अलार्म के बजने से उनकी मंशा सफल नहीं हुई. पुलिस ने वहां से दो मोटरसाइकिल (जेएच 01 डब्ल्यू-2006) व (जेएच 08सी-9318) कब्जे में ले लिया है. इनमें एक मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखा हुआ […]
बुढ़मू : बुढ़मू स्थित वोडाफोन के टावर कार्यालय से रविवार की देर रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन बैटरी से कनेक्टेड अलार्म के बजने से उनकी मंशा सफल नहीं हुई. पुलिस ने वहां से दो मोटरसाइकिल (जेएच 01 डब्ल्यू-2006) व (जेएच 08सी-9318) कब्जे में ले लिया है. इनमें एक मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखा हुआ है. बताया गया कि रात करीब तीन बजे दो मोटरसाइकिल से तीन लोग वोडाफोन के टावर कार्यालय पहुंचे.
वहां का ताला तोड़ कर बैटरी खोलने लगे. बैटरी खोलने के दौरान बैटरी से कनेक्टेड अलार्म रांची स्थित वोडाफोन के कार्यालय में बजने लगा. फिर रांची स्थित वोडाफोन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को दी. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर टावर से 18 बैटरी खोल कर बाहर निकाल चुके थे और अन्य बैटरी खोल रहे थे. पुलिस को देखते ही चोर दोनों मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकले. टावर की देखभाल करने वाले भोला सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement