खूंटी: डायन बिसाही को लेकर कर्रा के लापा स्थित गारी बड़टोली में दो सितंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने धनिया आइंद (35) व उसकी 10 वर्षीया पुत्री सोमारी की हत्या कर दी.
हत्या के बाद दोनों के शवों को हत्यारों ने नदी में बहा दिया. मंगलवार की सुबह पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है. मंगल आइंद अपनी पत्नी धनिया व बेटी सोमारी के साथ घर पर थे. उसी वक्त सात की संख्या में आये अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोला. सभी पारंपरिक हथियारों से लैस थे.
उसके बाद पति के सामने पत्नी और बेटी को अगवा कर लिया. बाद में दोनों की नदी के किनारे तेज धार हथियार से हत्या कर दी और शवों को नदी में फेंक दिया. सुबह पुलिस ने सूचना मिलते ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर शवों को बरामद किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.