14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा जलाशय योजना का काम आज से शुरू

विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता रांचीरामगढ़ व हजारीबाग जिले की भैरवा जलाशय योजना गत 30 वर्षों से लंबित है. वर्ष 1985 में शुरू इस परियोजना पर अब तक 93 करोड़ रु खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसका करीब 70 फीसदी कार्य हो चुका है. परियोजना के पूर्ण हो जाने से संबंधित जिलों […]

विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता रांचीरामगढ़ व हजारीबाग जिले की भैरवा जलाशय योजना गत 30 वर्षों से लंबित है. वर्ष 1985 में शुरू इस परियोजना पर अब तक 93 करोड़ रु खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसका करीब 70 फीसदी कार्य हो चुका है. परियोजना के पूर्ण हो जाने से संबंधित जिलों की 12 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. सोमवार को इस लंबित परियोजना की समीक्षा जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने की. नेपाल हाउस सचिवालय सभागार में हुई इस बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि डूब क्षेत्र में स्थित नवाडीह गांव के कुछ लोग भैरवा के रीवर क्लोजर कार्य का विरोध कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि फिर से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जायेगा. इसके बाद विरोध करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने मौके पर ही उपायुक्त को निर्देश दिया कि वह 28 अप्रैल को ही संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुला कर कार्य शुरू करायें. श्री चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भू-अर्जन एवं पुनर्वास की समस्या का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना से विस्थापित हुए कुल 206 परिवारों को 15 डिसमिल जमीन व मुआवजा राशि दे दी गयी है. सिर्फ 14 विस्थापितों को निर्वहन भत्ता नहीं मिला है. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, रामगढ़ व हजारीबाग के उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, मुख्य अभियंता, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, पुनर्वास पदाधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें