10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएस चीफ बगदादी की मौत की खबर

ईरान रेडियो का दावाएजेंसियां, तेहरान आतंकी संगठन ‘इसलामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड द लेवैंट’ (आइएसआइएस) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी की मौत की खबर है. रेडियो ईरान की यह दावा किया है. अगर यह दावा सही निकला तो दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन को बड़ा झटका लग सकता है. ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने […]

ईरान रेडियो का दावाएजेंसियां, तेहरान आतंकी संगठन ‘इसलामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड द लेवैंट’ (आइएसआइएस) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी की मौत की खबर है. रेडियो ईरान की यह दावा किया है. अगर यह दावा सही निकला तो दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन को बड़ा झटका लग सकता है. ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने रेडियो ईरान के हवाले से ट्विटर पर यह खबर दी है.आयी थी घायल होने की खबरहाल ही में ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट ‘द गार्जियन’ ने बगदादी के पश्चिमी इराक में हवाई हमले में बुरी तरह घायल होने की खबर दी थी. इराक में आइएस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से गार्जियन ने लिखा था कि 8 मार्च को निन्वेह प्रांत के अल-बाज में हुए अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी को गंभीर चोटें आयी थीं. बताया जा रहा है कि शुरु आत में बगदादी की चोटें जानलेवा लग रही थीं, लेकिन बाद में उसने धीमी गति से रिकवर करना भी शुरू कर दिया था.बताया जा रहा है कि बगदादी के घायल होने के बाद शीर्ष नेताओं को लगा कि बगदादी बच नहीं पायेगा. इसलिए उन्होंने आनन फानन में एक बैठक बुलायी और नये नेता के नाम पर भी विचार भी शुरू कर दिया. इराकी अधिकारी हिशम अल-हाशिमी ने गार्डियन को बताया, हां, 18 मार्च को अल बाज के नजदीक उम्म अल-रोउस गांव में हुए हमले में बगदादी घायल हो गया था. उस दौरान संगठन के कई अन्य नेता भी उसके साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें