– भारत विकास परिषद ने किया सम्मानितसंवाददाता रांची पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आदिवासी संस्कृति ही मुख्यधारा है. पूरे समाज को इस मुख्य धारा में शामिल होकर निश्छल, निष्कपट, सरल, संतुष्ट भारतीय संस्कृति में आना चाहिए. वह रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कारपोरेट सेक्टर से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. पूर्व में इस सेक्टर द्वारा किये गये कायार्ें का मूल्यांकन भी जरूरी है. संरक्षक डॉ चंद्रकांत शुक्ला ने उन्हें शॉल दे कर सम्मानित किया. महामंत्री अरुण कुमार ने स्मृति चिह्न प्रदान किया.इससे पूर्व भारत माता व विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडी साहु ने व संचालन सत्येंद्र मल्लिक ने की. राष्ट्रीय महामंत्री जीपी सिंह, वाल्मीकि प्रसाद, प्रेम मित्तल ने भी संबोधित किया. प्रो एसएम अब्बास, रागिनी सिन्हा, सुरेश मल्लिक, डॉ राजा अजीत, मोहन लाल केशरी, डॉ अजय सिन्हा, प्रो सुनील सिन्हा, सुनील कुमार दास, डॉ एके लाल, माला भट्टाचार्य, अनीता भट्टाचार्य, बबीता देवी, संध्या सिन्हा, डॉ अवधेश, दीपक महतो व सैकड़ों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आदिवासी संस्कृति ही मुख्यधारा : पद्मश्री अशोक भगत
– भारत विकास परिषद ने किया सम्मानितसंवाददाता रांची पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आदिवासी संस्कृति ही मुख्यधारा है. पूरे समाज को इस मुख्य धारा में शामिल होकर निश्छल, निष्कपट, सरल, संतुष्ट भारतीय संस्कृति में आना चाहिए. वह रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement