17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिले अधिकार : रूपलक्ष्मी मुंडा

फोटो कौशिक- राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन का ‘बाल अधिकार’ विषयक कार्यशालासंवाददाता, रांची राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन की ओर से ‘बाल अधिकार’ पर प्रेमाश्रय, सिरमटोली में कार्यशाला का आयोजन हुआ़ इसमें मुख्य अतिथि रूपलक्ष्मी मुंडा ने कहा कि हर बच्चे को उसका अधिकार मिलना जरूरी है. प्रेमाश्रय घरेलू कामगार परिवार के बच्चों के बीच अच्छा काम […]

फोटो कौशिक- राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन का ‘बाल अधिकार’ विषयक कार्यशालासंवाददाता, रांची राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन की ओर से ‘बाल अधिकार’ पर प्रेमाश्रय, सिरमटोली में कार्यशाला का आयोजन हुआ़ इसमें मुख्य अतिथि रूपलक्ष्मी मुंडा ने कहा कि हर बच्चे को उसका अधिकार मिलना जरूरी है. प्रेमाश्रय घरेलू कामगार परिवार के बच्चों के बीच अच्छा काम कर रहा है़ कई कमियों के बावजूद ये बालिकाएं धीरे-धीरे सशक्त बन रही हैं़ जीवन, संरक्षण और विकास का अधिकारविधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, दुर्गा शंकर व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य मीरा मिश्रा ने कहा कि यूएनसीआरसी के तहत बच्चोें के अधिकार सुनिश्चित किये गये हैं़ बच्चों को जीवन, प्रताड़ना से संरक्षण और अपने विकास का अधिकार है़ जुविनाईल जस्टिस एक्ट के सही अनुपालन के लिए ही देश में आइसीपीसीएस लागू है़ मौके पर फादर चेतन, मनोज टोप्पो, आशा तिर्की, सुजीत गोस्वामी ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें