डीसी ने किया चोरहट का दौरा कर सुनी आदिम जनजातियों की समस्याचैनपुर(पलामू). पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने शनिवार को प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चोरहट गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आदिम जनजातियों की समस्या सुनी और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया. उपायुक्त श्री निवासन ने बताया कि वर्षों से वन भूमि में रहने वाले लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया जाना है. इसके लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है. पांच वर्ष पूर्व जो सर्वे हुआ था, उसके मुताबिक 3600 परिवार ऐसे हैं, जो वन भूमि में रहते हैं, उन्हें वनाधिकार पटा दिया जाना है. यह संख्या बढ़ने की भी संभावना है,क्योंकि पांच वर्ष में आबादी भी बढ़ी है. इसलिए सभी को वन पट्टा दिया जायेगा. वन भूमि में रहने वाले लोगों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए उपायुक्त ने स्वयं गांव का दौरा किया. वहां उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. लोगों ने बताया कि पूर्व में इंदिरा आवास मिला है, लेकिन द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिली है. इस पर उपायक्त ने कहा कि राशि उपलब्ध करायी जायेगी. सरकार की जो भी योजना चल रही है, उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचेगा, इसके लिए प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ लगा है. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र भ्रमण कर पहले स्थिति को देख रहे हैं, जहां सुधार की जरूरत है, वहां सुधार के लिए कहा जा रहा है, यदि इसके बाद भी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो इसके लिए दोषी पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. पहले उन्हें कार्य करने और सुधरने का अवसर दिया जा रहा है. दौरे में उनके साथ एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष, अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा शामिल थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे : डीसी
डीसी ने किया चोरहट का दौरा कर सुनी आदिम जनजातियों की समस्याचैनपुर(पलामू). पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने शनिवार को प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चोरहट गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आदिम जनजातियों की समस्या सुनी और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया. उपायुक्त श्री निवासन ने बताया कि वर्षों से वन भूमि में रहने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement