पलामू जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साथ बैठकमेदिनीनगर. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने रविवार को पलामू के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्कूल चलें, चलायंे अभियान के तहत नामांकन की समीक्षा की. नामांकन का लक्ष्य 45000 दिया गया था. छुट हुये बच्चें 3325 को स्कूल से जोडना था. समीक्षा में पाया गया कि 45 हजार के विरुद्ध 38 हजार नामांकन का कार्य पूरा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष छूटे हुए बच्चे 3325 में 2500 का नामांकन स्कूल में कराया गया. आरडीडीइ कुमार ने कहा कि पलामू में जो नामांकन का लक्ष्य दिया गया था, उसके विरुद्ध नामांकन का कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सरकार व विभाग इस दिशा में गांवस्तर पर जाकर पहल कर रही है. लेकिन जो लोग इस कार्य में जुड़े हुए है, वह अपनी जबावदेही को सही तरीके से पूरा नहीं कर रहे हैं. आरडीडीइ ने कहा कि 30 अप्रैल तक नामांकन का लक्ष्य पूरा कर लेना है. विद्यालय में शौचालय का कार्य 100 से अधिक अधूरा है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. आरडीडीइ ने कहा कि मध्याह्न भोजन में सोम, बुध व शुक्रवार को अंडा देना है. स्कूल में स्वच्छता पर ध्यान देना है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन में अनाथ व गरीब बच्चों को प्राथमिकता देना है. आरक्षण का रोस्टर पालन करने का निर्देश दिया गया है. बैैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, जिला शिक्षा अधीक्षक रामप्रसाद मंडल, बीइइओ जग्रनाथ सिंह, प्रफुल्ल कुमार, जवाहर प्रसाद, अभियान के चंद्रदीप कुमार सहित बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद थे.
नामांकन का लक्ष्य पूरा करने निर्देश
पलामू जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साथ बैठकमेदिनीनगर. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने रविवार को पलामू के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्कूल चलें, चलायंे अभियान के तहत नामांकन की समीक्षा की. नामांकन का लक्ष्य 45000 दिया गया था. छुट हुये बच्चें 3325 को स्कूल से जोडना था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement