Advertisement
हर जिले को मिले 25 लाख : सीएम
सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास हर जिले के उपायुक्तों को आपदा प्रबंधन के लिए 25-25 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. अबतक यह राशि पांच लाख रुपये थी. सीएम अपने आवास में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. बैठक आरंभ होते ही उन्होंने सबसे […]
सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास हर जिले के उपायुक्तों को आपदा प्रबंधन के लिए 25-25 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. अबतक यह राशि पांच लाख रुपये थी. सीएम अपने आवास में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. बैठक आरंभ होते ही उन्होंने सबसे पहले झारखंड में भूकंप की स्थिति की जानकारी ली.
अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से झारखंड में जान-माल की क्षति नहीं हुई है. सीएम ने बैठक में कहा कि नागरिक सुरक्षा को आपदा प्रबंधन के साथ जोड़ा जाये. सभी जिलों में इस के लिए युवकों को प्रशिक्षित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, इसके लिये आवश्यकता अनुसार चापानल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा पूर्व वर्षा जल के संचयन के भी प्रबंध किये जायें.
राज्य भर के तालाबों के गहरीकरण के साथ-साथ रांची के तीनों डैम का गहरीकरण किया जाये. उन्होंने कहा कि लिफ्ट एरिगेशन के लिए पूरी व्यवस्था की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वज्रपात एक समस्या है, इससे प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता राशि दी जाये. कंप्लेन नंबर सुनिश्चित हो जिस पर लोग अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा के अलावा सभी विभागीय उच्चधिकारी मौजूद थे.
झरिया विस्थापितों के लिए स्मार्ट सिटी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झरिया विस्थापितों के लिए बनने वाले शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्देश दिया है. वह शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में झरिया के पुनस्र्थापन के संबंध में बैठक कर रहे थे. सीएम ने कहा कि झरिया के भूतल में लगी आग पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. भारत सरकार इस संबंध में हर संभव सहयोग को तैयार है.
आवश्यकता यह है कि झरिया के लिए नया टाउन प्लान बनाया जाये और वहां के लोगों का पुनस्र्थापन किया जाये. मुख्यमंत्री ने बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे झरिया के लोगों के लिये नया शहर स्थापित करें, जिसे स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाये.
झारिया पुनर्वास के लिए बीसीसीएल द्वारा 800 एकड़ भूमि चिह्न्ति की गई है और लोगों को बसाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, खान विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीके तिवारी, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सीएम आज दिल्ली जायेंगे, स्थानीय नीति के प्रारूप पर राय लेंगे
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को दिल्ली जायेंगे. बताया गया कि स्थानीय नीति के प्रारूप पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करेंगे. सोमवार को नीति आयोग की बैठक है. सीएम इस बैठक में भी हिस्सा लेंगे. सोमवार को देर शाम उनके रांची लौटने की संभावना है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement