7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में 34 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

स्कूल चलें अभियान में घर-घर घूमे सीएम, बच्चों का कराया नामांकन, स्कूल भेजने की अपील की, कहा 57 नये कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोले जायेंगे रांची/अनगड़ा : स्कूल चलें चलाये अभियान के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अनगड़ा प्रखंड के रेशम व सिरका गांवों का भ्रमण किया. घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल […]

स्कूल चलें अभियान में घर-घर घूमे सीएम, बच्चों का कराया नामांकन, स्कूल भेजने की अपील की, कहा
57 नये कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोले जायेंगे
रांची/अनगड़ा : स्कूल चलें चलाये अभियान के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अनगड़ा प्रखंड के रेशम व सिरका गांवों का भ्रमण किया. घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया.
मुख्यमंत्री सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेशम पहुंच़े वहां उन्होंने स्वयं चार छात्रों एवं एक छात्र का विद्यालय में नामांकन कराया़ मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों की संख्या 3 लाख 22 हजार 468 है़ इनको स्कूल से जोड़ना है़ छह माह में 34 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा राज्य में 57 नये कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोले जायेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्कूल चलें चलाये अभियान के तहत रांची व गुमला जिला के प्रभारी भी हैं.
उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में छात्र एवं छात्रओं का अलग अलग टॉयलेट बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री सिरका समेत आसपास में गांवों में पैदल चले. रास्ते में जो लोग मिलते उनसे एक ही बात पूछते बच्चे का नाम स्कूल में लिखाया कि नहीं. एक महिला की गोद में बच्च था. सीएम ने कहा कि जब यह पढ़ने लायक होगा तो स्कूल जरूर भेजना. महिला ने कहा जरूर पढ़ायेंगे.
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मनरेगा का बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग की़ इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अविलंब मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया़
मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, उपायुक्त मनोज कुमार, विधायक रामकुमार पाहन, डीएसइ जेके मिश्र, प्रमुख राजेन्द्र शाही मुंडा, उपप्रमुख अनवर खान, भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, सीओ दीपमाला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
नशामुक्त गांव को एक लाख
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ग्रामीण अपना सोच बदल़े हर बच्चे को स्कूल भेजें, गांव को नशामुक्त बनाय़ें पूरी तरह नशामुक्त आदर्श गांव को एक लाख रुपये दिये जाएंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें