Advertisement
13 निकायों में चुनाव की घोषणा : 26 मई को वोटिंग 29 को मतगणना
मेदिनीनगर, विश्रमपुर मझिआंव में भी चुनाव रांची : राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकायों में 26 मई को चुनाव होंगे. 29 मई को मतगणना करायी जायेगी. 13 में से पांच निकायों में उपचुनाव होने हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी. चुनाव की घोषणा के साथ ही […]
मेदिनीनगर, विश्रमपुर मझिआंव में भी चुनाव
रांची : राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकायों में 26 मई को चुनाव होंगे. 29 मई को मतगणना करायी जायेगी. 13 में से पांच निकायों में उपचुनाव होने हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी. चुनाव की घोषणा के साथ ही 13 नगर निकायों में आचार संहिता लागू हो गयी. जहां चुनाव होने हैं, वहां कोई नयी योजना आरंभ नहीं की जायेगी.
पांच निकायों में होने हैं उपचुनाव : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया : कुल 229 वार्डो के चुनाव के लिए 1383 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 30 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना प्रकाशित की जायेगी. नामांकन दो से आठ मई तक होगा. नौ को स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 मई तय की गयी है. उन्होंने बताया : 13 में आठ नगर निकायों में सभी वार्डो के अलावा मेयर/अध्यक्ष पद लिए भी चुनाव होंगे. शेष पांच निकायों में रिक्त पड़े वार्डो के लिए उपचुनाव कराये जायेंगे.
इवीएम से मतदान : उन्होंने कहा : चुनाव इवीएम के जरिये होगा. इवीएम में नोटा का बटन भी रहेगा. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा. ब्रज गृह व मतगणना केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है. सामान्य व व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह व आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement