रामकोट. नेपाल में आए भूकंप के एक चश्मदीद ने वहां के हालात बयान किए हैं. आईबीएन लाइव के सीनियर िएडटर डीपी सतीश ने रामकोट के रहने वाले इस लड़के से फोन पर बात की है. इसका नाम नरेश अधिकारी है. नरेश दिल्ली के सैलून में काम करता है. क्या कहा है नरेश ने पढ़ें-मैं अपने घर से बाहर निकला. ये बहुत शानदार सुबह थी. मैं अपने रिश्तेदारों के लिए कपड़े लेने काठमांडू जाने की सोच रहा था. मैं बस स्टेशन की तरफ बढ़ रहा था. तभी कोई चिल्लाया, भूकंप-भूकंप. मैंने पीछे मुड़कर देखा. मैंने देखा लोग अपने घरों से बाहर भाग रहे हैं.नेपाल से हिंदुस्तान तक हिली धरती, देखें तबाही की तस्वीरेंमैं भी उनके साथ सड़क पर दौड़ने लगा. एक पुरानी बिल्डिंग में शॉर्ट सिर्कट के कारण आग लग गई. जब हम मुख्य सड़क पर पहुंचे तो नुकसान देखने के लिए रु क गए. अधिकतर लोग पहले ही सड़क पर जमा थे. मेरे मुहल्ले के कुछ घर धराशाही हो चुके थे. कई पेड़ उखड़ गए थे. एक मिनी बस सड़क पर उल्टी पड़ी हुई थी.मैं जीप में बैठकर काठमांडू पहुंचा ताकि नुकसान देख सकूं. मैंने देखा कुछ पुराने बिल्डिंग गिर चुकी थी. काठमांडू को जाने वाला हाईवे बंद था. कई दुकाने और छोटे घर गिर चुके थे. हमने मलबे में से कुछ लोगों को निकाला.मेरे एक दोस्त ने जीप निकाली और घायलों को अस्पताल ले जाने लगा. कई अभी भी मलबे में दबे थे. मुझे नहीं पता था कि वो जिंदा हैं या नहीं. मैं कह सकता हूं कि ये बडा भूकंप था. मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा था. हर तरफ अफरातफरी मची हुई थी.
ऐसा भूकंप जिंदगी में नहीं देखा
रामकोट. नेपाल में आए भूकंप के एक चश्मदीद ने वहां के हालात बयान किए हैं. आईबीएन लाइव के सीनियर िएडटर डीपी सतीश ने रामकोट के रहने वाले इस लड़के से फोन पर बात की है. इसका नाम नरेश अधिकारी है. नरेश दिल्ली के सैलून में काम करता है. क्या कहा है नरेश ने पढ़ें-मैं अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement