नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरण जेटली ने शनिवार को आये भूकंप में हुई जन-धन की हानि पर दु:ख जताया है. इस भीषण भूकंप का केंद्र नेपाल में था. इससे भारत का बड़ा भू-भाग प्रभावित हुआ. जेटली ने कहा कि शनिवार का दिन निश्चित रूप से दु:खद और मुश्किल भरा है, क्योंकि देश का एक बड़ा भू-भाग और खास कर नेपाल एक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ है. हमारी भावना उन लोगों के साथ है, जो इस आपादा में जन-धन को हुई क्षति से प्रभावित हुए हैं या घायल हुए है. वह यहां सेवा क्षेत्र पर चल रही वैश्विक प्रदर्शनी (जीइएस) को संबोधित कर रहे थे. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस आपदा पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि यह ‘संकट और चिंता’ की घड़ी है. उन्होंने नेपाल के लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वहां के लोगों पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है, क्योंकि भूकंप का केंद्र काठमांडो के पास ही कहीं था. भारत के कई इलाकों पर भी इसका असर पड़ा है. सुबह 11.41 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 थी और इसका केंद्र नेपाल में था. इससे काठमांडो में अनेक मकान ध्वस्त हो गये हैं और सड़कों में चौड़ी दरारे पड़ गयी हैं.
भूकंप में जन-धन के नुकसान पर जेटली ने जताया दु:ख
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरण जेटली ने शनिवार को आये भूकंप में हुई जन-धन की हानि पर दु:ख जताया है. इस भीषण भूकंप का केंद्र नेपाल में था. इससे भारत का बड़ा भू-भाग प्रभावित हुआ. जेटली ने कहा कि शनिवार का दिन निश्चित रूप से दु:खद और मुश्किल भरा है, क्योंकि देश का एक बड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement