नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे व बीपीओ गोपाल सिंह यादव ने स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के कई विद्यालय का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में 10 बज कर 25 मिनट पर प्रखंड के नयाखांड़ ग्राम स्थित नवप्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया. बीइइओ ने बताया कि 30 अप्रैल के बाद विद्यालय में प्रतिनियोजित पारा शिक्षक विनोद साहू का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए मूल विद्यालय जंगीपुर में भेजा जायेगा तथा उक्त विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुलसीदामर में स्कूल चलें, चलायें अभियान की स्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया. अभिलेख के आधार पर उक्त विद्यालय में अभियान के दौरान 20 बच्चों का नामांकन किया गया है. विद्यालय के सहयोगी शिक्षक संजय कुमार विद्यालय में सोये पाये गये. विद्यालय में कोई भी अभिलेख अद्यतन नहीं पाया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हलकर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सूचना लिख कर बीआरपी जाने की बाद कह फरार थी. विद्यालय के शिक्षक बसंत राम विद्यालय में उपस्थिति बना कर फरार थे. विद्यालय में उपस्थित शेष शिक्षक बैठक कर आपस में गप्पें मार रहे थे. विद्यालय चलें, चलायें अभियान व प्रयास कार्यक्रम की स्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया. विद्यालय में नामांकित 193 बच्चों के विरुद्ध मात्र 65 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने उक्त सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय जतपुरा व प्राथमिक विद्यालय पाल्हेकला में स्कूल चलें, चलायें अभियान की स्थिति संतोषजनक पाया गया. २
BREAKING NEWS
कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे व बीपीओ गोपाल सिंह यादव ने स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के कई विद्यालय का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में 10 बज कर 25 मिनट पर प्रखंड के नयाखांड़ ग्राम स्थित नवप्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement