21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी

नगरऊंटारी (गढ़वा). वन अधिकार नियम 2006 के अंतर्गत योग्य लाभुकों के चयन व पूर्व में प्राप्त आवेदन पर विचार के लिए 25 अप्रैल को आयोजित होनेवाले ग्राम सभा हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है. ग्राम सभा के सफल संचालन के लिए बीडीओ ने अहिपुरवा पंचायत के नयाखांड़, तुलसीदामर व […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). वन अधिकार नियम 2006 के अंतर्गत योग्य लाभुकों के चयन व पूर्व में प्राप्त आवेदन पर विचार के लिए 25 अप्रैल को आयोजित होनेवाले ग्राम सभा हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है. ग्राम सभा के सफल संचालन के लिए बीडीओ ने अहिपुरवा पंचायत के नयाखांड़, तुलसीदामर व पुरना नगर अहिपुरवा में पंचायत सेवक कामाख्या नरायण पाठक, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार को, भोजपुर पंचायत के कधवन, झुमरी व डहेडि़या में रोजगार सेवक दीपक कुमार को, चितविश्राम पंचायत के बरडीहा व चितविश्राम में पंचायत सेवक सतीश सिंह रोजगार आनंद कुमार को, गरबांध में पंचायत सेवक वीरेंद्र कुमार सिंह को चेचरिया में पंचायत सेवक महाराज राम को, हलिवंता कला के पतरिहाखुर्द व पतरिहाकला में पंचायत सेवक राजकेश्वर राम रोजगार सेवक सुजीत रावत को व जंगीपुर में पंचायत सेवक सुनेश्वर बैठा रोजगार सेवक प्रतिभा कुमारी को, कुसडढ़ पंचायत के कुसडढ़ व महुली ग्राम में रोजगार सेवक अंबिका सिंह व दयानंद प्रजापति को, कोलझिकी पंचायत के कोलझिकी व कोइनडीह में पंचायत सेवक महाराज राम रोजगार सेवक को, कुंबाखुर्द पंचायत के जमुआ, कुंबा व कोरेया ग्राम में पंचायत सेवक रामानंद तिवारी, रोजगार सेवक विजय कुशवाहा को तथा नरही पंचायत के नरही, मर्चवार, सलसलाडीह व जासा गांव में रोजगार सेवक कमलेश पासवान व आरफिन जलाल अंसारी को प्रतिनियुक्त किया है. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें