10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश करें, वक्त पर होगा काम

एडवांटेज झारखंड फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स समिट में सीएम बोले रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्यमियों से अपील की है कि राज्य बदल गया है. यहां निवेश करें, समय पर काम होगा. सीएम ने गुरुवार को खेलगांव में एडवांटेज झारखंड फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र में कहा : निवेशक झारखंड में आयें, उनका […]

एडवांटेज झारखंड फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स समिट में सीएम बोले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्यमियों से अपील की है कि राज्य बदल गया है. यहां निवेश करें, समय पर काम होगा. सीएम ने गुरुवार को खेलगांव में एडवांटेज झारखंड फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र में कहा : निवेशक झारखंड में आयें, उनका स्वागत लाल कालीन पर किया जायेगा.
हम कृषि, उद्योग व आइटी का एक साथ विकास करना चाहते हैं. 14 वर्षो में पहली बार फूड प्रोसेसिंग के लिए झारखंड जाना जायेगा. एमवीआइ सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है. एक सप्ताह में केला आदि पर लगने वाले बाजार शुल्क को समाप्त कर दिया जायेगा. उद्योग विभाग, सेरी व फ्रंटियर के तत्वावधान में आयोजित समिट में कई निवेशक मौजूद थे.
किसने क्या कहा
– कृषि उत्पाद से ही देश बढ़ेगा : टी नंदकुमार
– किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग बेहतर उद्योग : एमके जालान
– निवेश से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधरेगी
: मुख्य सचिव
सरकार की तैयारी
– केवेंटर ग्रुप को मुरी में जमीन देने की घोषणा
– फूड प्रोसेसिंग यूनिट डालें, हरसंभव सहयोग करेगी सरकार
– सरकार ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए चिह्न्ति भूमि की सूची पेश की
आगे आये निवेशक
– क्रिस्टल लोजेस्टि
सौ करोड़ का निवेश करेगा, एमओयू हुआ
– आज होगा एक दर्जन कंपनियों के साथ एमओयू
– मैकडोनाल्ड, मदर डेयरी के साथ हो सकता है एमओयू
– आइटीसी, पतंजली और सुगना चिकन कंपनी निवेश को इच्छुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें