रांचीः रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रविवार को रांची के 67 केंद्रों पर नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा हुई. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थी रांची के बाहर से आये थे.
रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर चौक चौराहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ थी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. पहली पाली में 37 प्रतिशत व दूसरी पाली में भी लगभग इतने प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में लगभग साठ हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था. दो अन्य तिथियों को भी यह परीक्षा होनी है.
ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा
रांची से खुलनेवाली बैजनाथ धाम,वनांचल,झारखंड स्वर्ण जयंती, मौर्य एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों में रविवार को परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. इससे सामान्य यात्रियों को परेशानी हुई. ट्रेनों में स्लीपर से लेकर जेनरल व लगेज वैन तक में भी परीक्षार्थी घुस गये थे. ट्रेन में जगह नहीं मिल पाने के कारण कई परीक्षार्थियों को ट्रेन में लटक कर आना पड़ा. हालांकि रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हटिया से पटना तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. बावजूद इसके उक्त ट्रेनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ सभी ट्रेनों में परीक्षार्थी सवार हो गये. रांची से खुलनेवाली कई बसों में भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही.