रांचीः भाजपा के झारखंड प्रभारी रमापति त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनमानस तैयार है. जनता यूपीए सरकार को उखाड़ कर भाजपा को देश की बागडोर सौंपना चाहती है. हमें सिर्फ उसे बूथों पर वोट में परिवर्तित कराने के लिए प्रयत्न करने की जरूरत है.
कार्यकर्ता दल के निर्धारित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कटिबद्ध हो यदि मैदान में उतर जायें, तो चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. श्री त्रिपाठी जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद के पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सभी मोरचे पर फेल है. भ्रष्टाचार बढ़ा है. आंतरिक सुरक्षा खतरे में हैं. भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन हो रहा है. देश आर्थिक गुलामी की गिरफ्त में है.भाजपा ही जनता को इससे मुक्ति दिला सकती है.