10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम भावना से काम कर लक्ष्य हासिल करें : वीणा श्रीवास्तव….ओके

फोटो 12. स्कूलों की जांच करने जाती वीणा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी.स्कूल चलें, चलायें अभियान (रिवर्स में)खूंटी. स्कूल चलें चलायें अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में गुरुवार को वीणा श्रीवास्तव (अतिरिक्त आयुक्त सह विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग), राजीव रंजन (संयुक्त सचिव आपूर्ति विभाग), आरएस वर्मा (उपसचिव मानव संसाधन) खूंटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने […]

फोटो 12. स्कूलों की जांच करने जाती वीणा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी.स्कूल चलें, चलायें अभियान (रिवर्स में)खूंटी. स्कूल चलें चलायें अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में गुरुवार को वीणा श्रीवास्तव (अतिरिक्त आयुक्त सह विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग), राजीव रंजन (संयुक्त सचिव आपूर्ति विभाग), आरएस वर्मा (उपसचिव मानव संसाधन) खूंटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में डीसी, डीइओ, डीएससी, सभी बीइओ, बीपीओ व बीआरपी के साथ बैठक की. मौके पर वीणा श्रीवास्तव ने कहा कि जिला में 4,039 ड्रॉप आउट बच्चें हैं. उक्त बच्चों का हर हाल में विद्यालय में नामांकन कराना है. स्कूल चलें, चलायें अभियान राज्य एवं देशहित में जरूरी है. अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से काम कर लक्ष्य हासिल करें. डीएससी नीलम आयलिन टोप्पो ने कहा कि जिले में ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन में तेजी आयी है. बैठक के बाद अधिकारियों की टीम ने मुरहू प्रखंड के इट्ठे, माहिल, ओसकोया व गनालोया गांव के प्राइमरी व मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन व मध्याह्न भोजन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही समय-समय पर मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है या नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया. इधर, आरएस वर्मा(उपसचिव मानव संसाधन) ने कर्रा प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें