पीयूष मिश्र
रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलेनी के एक घर में कुछ रुपये और गहने की चोरी हुई. लोगों ने शक के आधार पर दो बच्चों को पकड़ाऔरजम कर धुनाई कर दी. बच्चोंके गिड़गिड़ाने के बाद भीड़ का दिल पसीजा गया. भीड़ ने बच्चों को फिर इस तरफ ना आने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया.राजधानी रांची में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गौर करने वाली बात है कि इनमें बच्चों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के बादपुलिसने यह खुलासा किया था कि दुकानों मेंचोरी के लिए बच्चों के इस्तेमाल किया जा रहा है.