Advertisement
सबकी सहमति बनाने में जुटे सीएम
स्थानीय नीति. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कड़िया मुंडा से राय ली, अजरुन मुंडा से भी मिलेंगे दो दिनों में शिबू सोरेन, सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और बंधु तिर्की से बात की रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति पर सबकी सहमति बनाने में जुटे हुए हैं. वह लगातार पक्ष व विपक्ष के नेताओं से मिलकर […]
स्थानीय नीति. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कड़िया मुंडा से राय ली, अजरुन मुंडा से भी मिलेंगे
दो दिनों में शिबू सोरेन, सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और बंधु तिर्की से बात की
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति पर सबकी सहमति बनाने में जुटे हुए हैं. वह लगातार पक्ष व विपक्ष के नेताओं से मिलकर सबकी राय ले रहे हैं. पिछले दो दिनों में उन्होंने झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से बात की. पूर्व विधायक बंधु तिर्की से भी फोन पर बातचीत की है.
सबकी अलग-अलग राय थी. फिर सीएम मंगलवार को दोपहर दिल्ली चले गये. दिल्ली में पहले उन्होंने झारखंड भवन में मंत्री सीपी सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद देर रात वह खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा से मिलने पहुंचे. श्री मुंडा से मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की. कहा कि सरकार इस माह के अंत तक स्थानीय नीति की घोषणा करना चाहती है.
यही वजह है कि वह सबकी राय ले रहे हैं, ताकि आम राय बन सके और सबकी सहमति से ही स्थानीय नीति राज्य में लागू हो. सीएम ने राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाबत भी कड़िया मुंडा को जानकारी दी. श्री मुंडा ने कहा कि झारखंडवासियों के हितों को देखते हुए जो भी बेहतर हो सकता है, वह करें. बताया गया कि श्री दास एक से दो दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा से भी मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement