Advertisement
पार्किग शुल्क बढ़ा
निगम बाजार समिति की बैठक रांची : रांची नगर निगम के पार्किग स्थलों पर शुल्क बढ़ा दिया गया है. अब बाइक के लिए 10 रुपये व कार के लिए 20 रुपया पार्किग शुल्क देना पड़ेगा. सोमवार को रांची नगर निगम बाजार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर संजीव […]
निगम बाजार समिति की बैठक
रांची : रांची नगर निगम के पार्किग स्थलों पर शुल्क बढ़ा दिया गया है. अब बाइक के लिए 10 रुपये व कार के लिए 20 रुपया पार्किग शुल्क देना पड़ेगा. सोमवार को रांची नगर निगम बाजार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने की.
नयी दर को आगामी 10 मई को होने वाली बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी जायेगी. बैठक में बस पड़ावों में बसों के लिए पार्किग शुल्क 80 रुपया करने को भी मंजूरी दी गयी.
रजिस्ट्रेशन नहीं, तो नहीं लगा सकते विज्ञापन पट्ट
बैठक में बिना निगम के रजिस्ट्रेशन के दुकानों के बाहर विज्ञापन पट्ट लगाये जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि शहर के सौंदर्यीकरण को देखते हुए कोई भी दुकानदार अपने दुकान के बाहर छह बाइ तीन से अधिक साइज का होर्डिग नहीं लगा सकता. बैठक में बकरी बाजार स्थित निगम की भूमि पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. साथ ही निगम के सभी पार्को का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement