Advertisement
अगले माह से जेपीएससी हो जायेगा सदस्य विहीन
आयोग ने सरकार को पत्र लिख कर दी जानकारी संजीव सिंह रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अगले माह यानि मई से सदस्य विहीन हो जायेगा. आयोग में सिर्फ अध्यक्ष ही रह जायेंगे. वर्तमान सदस्य डॉ जेएल उरांव का कार्यकाल चार मई को समाप्त हो रहा है. चार मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी […]
आयोग ने सरकार को पत्र लिख कर दी जानकारी
संजीव सिंह
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अगले माह यानि मई से सदस्य विहीन हो जायेगा. आयोग में सिर्फ अध्यक्ष ही रह जायेंगे. वर्तमान सदस्य डॉ जेएल उरांव का कार्यकाल चार मई को समाप्त हो रहा है. चार मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है, ऐसी स्थिति में उन्हें पहले ही विदाई दी जायेगी. मई से सदस्यनहीं रहने से आयोग का कार्य लगभग ठप हो जायेगा. नियमानुसार कोई भी नीतिगत निर्णय लेने के लिए आयोग के अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्य का होना जरूरी है.
जेपीएससी द्वारा पांचवीं मुख्य परीक्षा 25 मई से ली जा रही है. इसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. पांचवीं सिविल सेवा में 272 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके बाद राज्य में 627 डॉक्टरों की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से की जानी है.
सदस्य नहीं रहने से साक्षात्कार के आयोजन में दिक्कत होगी. इसे देखते हुए आयोग ने राज्य सरकार को पत्र भेज कर जानकारी दी है. आयोग के कार्मिक व प्रशासनिक विभाग को पत्र भेज कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है. सदस्यों के नहीं रहने से कार्य प्रभावित होने की भी जानकारी दी गयी है.
आयोग गठन के समय सदस्यों के लिए आठ पद स्वीकृत किये गये थे, जबकि कभी भी सभी पद नहीं भरे गये. वर्तमान में पदों की संख्या घटा कर चार कर दी गयी है. आयोग में अब तक डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद सिंह, डॉ शांति देवी, डॉ परवेज हसन, आलोक कुमार सेन गुप्ता, डॉ जेएल उरांव, आरसी कैथल, जीएस बुजिर्या व विलफ्रेड लकड़ा सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं. वर्ष 2011 से आयोग में मात्र दो ही सदस्य कार्यरत रहे. इनमें डॉ परवेज हसन व डॉ जे एल उरांव व डॉ परेवज हसन का कार्यकाल इसी वर्ष 24 फरवरी को समाप्त हो गया.
उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज में बतौर मनोविज्ञान के प्राध्यापक के रूप में योगदान भी कर लिया है. अब जेएल उरांव का कार्यकाल चार मई को समाप्त होने से उन्हें पुन: रांची विवि में योगदान करना होगा. डॉ उरांव मूल रूप से रांची विवि में कमीशन से नियुक्त कॉलेज प्राचार्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement