10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतकर्मियों की हड़ताल खत्म

रांची : झारखंड राज्य विद्युत तकनीकी श्रमिक संघ की हड़ताल समाप्त हो गयी है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे के साथ वार्ता के बाद संघ के अध्यक्ष अजय राय ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. 19 अप्रैल से करीब तीन हजार मानव दिवस कर्मी हड़ताल पर थे. सोमवार की सुबह नेपाल […]

रांची : झारखंड राज्य विद्युत तकनीकी श्रमिक संघ की हड़ताल समाप्त हो गयी है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे के साथ वार्ता के बाद संघ के अध्यक्ष अजय राय ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. 19 अप्रैल से करीब तीन हजार मानव दिवस कर्मी हड़ताल पर थे.
सोमवार की सुबह नेपाल हाउस में सीएमडी ने संघ को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के बाद करीब दिन के 10.30 बजे हड़ताल वापस लेने की घोषणा करते हुए अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एक माह में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सीएमडी के अलावा जीएम कार्मिक जयप्रकाश, उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार, गोविंद यादव, चंद्रशेखर आजाद, एससी सिन्हा व संघ की ओर से श्री राय समेत अमित कुमार, विजय सिंह, फलेश्वरी महली, कुमारी संगीता झा, कुमारी श्वेता, मुन्ना खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सीएम ने स्थायीकरण का आश्वासन दिया
वार्ता के दौरान ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से संघ के अध्यक्ष श्री राय की बातचीत करायी गयी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मानव दिवस कर्मियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा.
वार्ता में बनी सहमति
– 22 अप्रैल को होनेवाली निदेशक मंडल की बैठक में नियुक्ति नियमावली का प्रस्ताव लाया जायेगा.
– अतिकुशल श्रमिक के भुगतान का मामला भी निदेशक मंडल की बैठक में भेजा जायेगा.
– 23 अप्रैल को सभी एरिया बोर्ड के जीएम की बैठक होगी. उसमें इपीएफ एकाउंट और ग्रुप इंश्योरेंस से संबंधित बात होगी. 20 दिनों के अंदर ग्रुप बीमा और इपीएफ एकाउंट खोलने की प्रक्रिया आरंभ होगी.
– क्षेत्रीय कंप्यूटर ऑपरेटर का सीधा भुगतान बैंक एकाउंट के जरिये किये जाने की बात पर सहमति बनी है.
– रांची में माह दिसंबर में रखे गये 72 मानव दिवस कर्मियों में पुराने को न रखकर नये को रखा गया है. इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनी है, जिसमें श्रमिक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल किये गये हैं.
– 18 अप्रैल को रामगढ़ में बिगन राम की मृत्यु पर साढ़े सात लाख रुपये मुआवजा के मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें