Advertisement
हार्डकोर नक्सली खाखा की गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी ने किया खुलासा, सात बैग में पैसे गये थे नकुल के पास
रांची: रांची पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमेटी के सदस्य व हार्डकोर नक्सली रिजुस एक्का उर्फ खाखा को तुपुदाना बगीचा टोली से शनिवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि दिसंबर 2014 में माओवादी एरिया कमेटी के जोनल कमांडर नकुल जी के पास सात बैग में लाखों रुपये भर […]
रांची: रांची पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमेटी के सदस्य व हार्डकोर नक्सली रिजुस एक्का उर्फ खाखा को तुपुदाना बगीचा टोली से शनिवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि दिसंबर 2014 में माओवादी एरिया कमेटी के जोनल कमांडर नकुल जी के पास सात बैग में लाखों रुपये भर कर लातेहार के बॉर्डर बुलबुल नदी के पास पहुंचाया था. छह आदमी सुरक्षा करते हुए रुपयों को रांची के जंगल से लेकर गये थे. यह जानकारी सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह भी उपस्थित थे.
सिटी एसपी ने बताया कि खाखा मूल रूप से गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के कारालोया मरगी टोली का निवासी है. वर्ष 1999 में वह गुमला में जमींदार देवनंदन सिंह से दो बंदूक लूटने सहित 31 बंदूकों की लूट की घटना में भी शामिल था. वह रांची में संगठन विस्तार की योजना से रह रहा था. उसके पास से नक्सली परचा व दो सिम वाला मोबाइल जब्त किया गया है. खाखा पर हत्या, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए का मामला दर्ज है.
पुत्र को स्कूल से निकाल दिया गया
रिजुस एक्का उर्फ खाखा ने संगठन में रहने के दौरान ही अपने पुत्र को मुरहू के स्कूल में भरती कराया था, लेकिन पैसे के अभाव के कारण वह स्कूल की फीस जमा नहीं कर सका, तो उसके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया गया. उसके बाद उसने संगठन छोड़ने का मन बनाया. पर नकुल जी ने उसे रांची में संगठन विस्तार के लिए भेजा.
संगठन विस्तार व पुत्र की शिक्षा के लिए था रांची में
नक्सली दीपक साहू व विजय के नेतृत्व में रिजुस एक्का उर्फ खाखा रांची में तुपुदाना में रह रहा था. खाखा ने अपने पुत्र का नामांकन तुपुदाना स्थित एक सरकारी स्कूल में करवाया है. वह रांची में संगठन विस्तार व संतान की शिक्षा के उद्देश्य से रह रहा था.
जेल से निकलने के बाद ईंट भट्ठा में काम किया
जेल से निकलने के बाद संगठन से उसका मोह भंग हो गया. वह बंगाल, ओड़िशा सहित कई राज्यों में ईंट भट्ठा में काम करता रहा. वर्ष 2012 में वह वापस गुमला आया. संगठन के सदस्य संगठन में शामिल होने के लिए उसे जोर देने लगे. उसके बाद वह वर्ष 2012 से 2014 तक जंगलों में संगठन के साथ घूमता रहा.
वर्ष 2000 में हत्या के मामले में गया जेल
रिजुस एक्का उर्फ खाखा संगठन में हार्डकोर उग्रवादी है और एसएलआर राइफल चलाने में माहिर है. जमींदार देवनंदन सिंह के घर में लूट के दौरान जमींदार के पुत्र से उसकी बकझक हो गयी थी. इसलिए घटना के छह महीने बाद उसने देवनंदन सिंह के पुत्र की हत्या कर दी थी. इसी मामले में वह वर्ष 2000 में जेल गया. पांच साल तक जेल में रहा
गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी
रिजुस एक्का उर्फ खाखा की गिरफ्तारी में एएसपी अभियान के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार, एएसआइ अरविंद कुमार, अशोक नाथ सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement