14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्ष पुरानी बसों में ढोये जाते हैं बच्चे

सरकारी जमीन में बना दिया बस अड्डा रांची : जिला प्रशासन द्वारा 15 वर्ष पुरानी बसों पर प्रतिबंध के बावजूद निजी स्कूलों में 20 से 25 वर्ष पुरानी बसें चलायी जा रही हैं. पुरानी का बसों का रंग रोगन कर इन पर बच्चों को लाने-लेजाने का काम किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी सिर्फ […]

सरकारी जमीन में बना दिया बस अड्डा
रांची : जिला प्रशासन द्वारा 15 वर्ष पुरानी बसों पर प्रतिबंध के बावजूद निजी स्कूलों में 20 से 25 वर्ष पुरानी बसें चलायी जा रही हैं. पुरानी का बसों का रंग रोगन कर इन पर बच्चों को लाने-लेजाने का काम किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी सिर्फ नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो गये हैं.
उदाहरण के तौर पर टेंडर हर्ट स्कूल में एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बसें ऐसी हैं जो 20 से 25 वर्ष पुरानी हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों से बस परिचालन के संबंध में जानकारी मांगी गयी है, लेकिन तय समय पर जिला परिवहन पदाधिकारी को जानकारी मुहैया नहीं करायी गयी.
बिरसा चौक में लगती है स्कूल की बसें : टेंडर हर्ट स्कूल की बसें बिरसा चौक के निकट हवाई अड्डा से सटी सरकारी जमीन पर पार्क की जाती हैं. यहां पूर्व में हरियाली थी. बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए थे. पहले टेंडर हर्ट की दो-तीन बसें लगती थीं. धीरे-धीरे पेड़ों की संख्या कम होती गयी और बसों की संख्या बढ़ती गयी. अब स्कूल प्रबंधन ने बिरसा चौक में बस स्टैंड बना दिया है. वहां बसों की साफ-सफाई, मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है. अब यहां अस्थायी वर्कशॉप भी खुल गया है. बस स्टैंड में बसों के ठहराव को देखते हुए खूंटी आने-जाने वाली गाड़ियां भी अब यहीं रुकती हैं.
सरकार देती है टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट : स्कूल के नाम से निबंधित बसों के एडिशनल टैक्स में परिवहन विभाग 50 फीसदी की छूट देता है. छूट इस शर्त के साथ दी जाती है कि वह इसका लाभ बच्चों को देंगे. स्कूल टैक्स में छूट तो लेते हैं, पर इसका लाभ बच्चों को नहीं देते. जानकारी के अनुसार एक बस को वर्ष भर में टैक्स में 10,608 रुपये की छूट मिलती है.
स्कूल में चलनेवाली पुरानी बसें
टेंडर हर्ट स्कूल में चल रही पुरानी बसों में बीपीवाई-8314, बीआरवी-4062, बीपीवाई-4436, बीआर20डी-6696, बीआर17पी-7996, बीआर26जी-1616, बीआर20सी-6261, बीआरपी-3303 शामिल हैं. इसके अलावा भी कई बसें ऐसी हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुरानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें